दिग्विजय- कमलनाथ की तस्वीर पर कैलाश का तंज, पूरा देश जानता है, कांग्रेस में भयंकर गुटबाजी है
Saturday, Sep 13, 2025-03:01 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की वायरल तस्वीर कांग्रेस में गुटबाजी को साफ़ तौर पर दिखाती है।
विजयवर्गीय ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी गुटों में बंटी हुई है, यह किसी से छिपा नहीं है। पूरी दुनिया जानती है कि कांग्रेस गुटबाजी में उलझी है।’ उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन का ढांचा कभी भी मजबूत रूप में दिखाई नहीं दिया। कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी मतभेद और खींचतान ही पार्टी की सबसे बड़ी कमजोरी है। बीजेपी नेता के इस बयान को प्रदेश में चल रही सियासी हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है।