कैलाश विजयवर्गीय की EC में शिकायत, कांग्रेस ने की चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग

Saturday, Apr 27, 2019-12:07 PM (IST)

भोपाल: अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा घिरे रहने वाले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गिय एक बार फिर मुश्किल में हैं। उनके खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि एक धर्म विशेष के मतदाताओं को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्तिजनक बयान दिया है। इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल लोकसभा सीट के मतदाताओं के संबंध में कहा था कि 'अब हिन्दुओं को तय करना है कि हिन्दू आतंकवादी है या नहीं है? इसका जवाब अपने वोट के माध्यम से दें'।|


PunjabKesari

कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला का कहना है कि विजयवर्गीय का ये बयान सरेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। क्योंकि चुनाव में धर्म विशेष के नाम पर वोट नहीं मांगा जा सकता है। आदर्श आचार संहिता को तोड़ने वाले विजयवर्गीय के बयान की शिकायत प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने चुनाव आयोग से की है। उन्होंने कहा कि ‘हमारी मांग है कि जिला निर्वाचन कार्यालय भी इस बयान का संज्ञान लेकर कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराए’। साथ ही चुनाव आयोग से विजयवर्गीय के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News