कोरोना वायरस को लेकर एक्शन में कमलनाथ सरकार, जारी किया टोल फ्री नंबर

2/3/2020 3:01:45 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर और अब छत्तरपुर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद राज्य सरकार ने सतर्कता बरतते हुए हाई अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों में इससे निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए है और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिस पर नागरिक वायरस से संबंधित जानकारी और अपनी समस्या साझा कर सकते है।

PunjabKesari

मीडिया से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इस वायरस से आम जनता को बचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोरोना वायरस की रोकथाम के बारे में आम नागरिकों को जानकारी मिल सकेगी। इस वायरस को लेकर सीएम कमलनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने व अौर एक साथ आने के अनुरोध किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News