कमलनाथ सरकार की बड़ी सौगात, 2020 मे होगी 22 हजार शिक्षकों की भर्ती

Tuesday, Dec 31, 2019-12:35 PM (IST)

भोपाल: कमलनाथ सरकार नए साल यानी 2020 में शिक्षकों की कमी को दूर करने जा रही है। नए सत्र में सरकारी 22 हजार नए शिक्षकों की भर्ती निकालने जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया जनवरी माह में ही शुरू हो जाएगी। जिसके चलते प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal, Madhya Pradesh Higher Education Department, Teacher Recruitment, Secondary Education Recruitment

कमलनाथ सरकार द्वारा लाई जा रही भर्ती में माध्यमिक के 17 हजार और उच्चतर माध्यमिक के 5 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में विज्ञापन भी जारी कर दिया है। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जनवरी 2020 से ही शुरू होगी। इससे सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी। आपको बता दें कि शिक्षकों की काउंसिलिंग और नियुक्ति संबंधी पूरी प्रक्रिया विभाग के पोर्टल पर 10 जनवरी को अपलोड कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया में सबसे खास बात ये है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 और वर्ग 2 में पात्र अभ्यर्थी 10 जनवरी जनवरी से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal, Madhya Pradesh Higher Education Department, Teacher Recruitment, Secondary Education Recruitment

बता दें कि यह प्रक्रिया मार्च तक पूरी की जाएगी। ताकि 1 अप्रैल 2020 से नए सत्र से शिक्षक स्कूलों में शिक्षण कार्य कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News