गणेश विसर्जन हादसे के मृतकों के परिजनों से मिले कमलनाथ, सरकार से पूछा- 4-4 लाख रुपए देने से सब माफ हो गया
Saturday, Sep 30, 2023-12:54 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गणेश विसर्जन के दौरान मल्हारगंज क्षेत्र के तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे।
बता दे पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर का है। जहां पर खदान में मल्हारगंज क्षेत्र के रहने वाले पांच बच्चे गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे जिसमें से तीन की डूबने से मौत हो गई। इस मामले में सरकार ने बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस पूरे मामले में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिवराज सिंह घोषणा से बाज नहीं आएंगे। यह स्थिति और हालात उत्पन्न क्यों हुए? क्या चार लाख रुपए दे देने से सब कुछ माफ हो गया?