Video: कमलनाथ के मंत्री का दिलकश अंदाज, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल
Wednesday, Jan 22, 2020-01:09 PM (IST)
इंदौर(अभिषेक मेहरा): राजनीति से दूर हटकर जब कोई नेता अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ पल अपने लिए निकालता है तो वह सुर्खियों में आ जाता है। ऐसा ही एक दिलकश अंदाज कमलनाथ सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार का देखने को मिला। जब एक निजी कार्यक्रम में उनके डांस का एक विडियो वायरल हुआ। मौका था गंधवानी के गांव झिरपानिया के एक समारोह का। वहां मंत्री सिंघार ने पारंपरिक गानों पर जमकर डांस किया।
दरअसल, मंत्री उमंग सिंघार इस विडियो में एक अलग अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। लोगों को मंत्री का डांस इतना पंसद आया कि सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है और लोग अलग अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।