खैरागड़ में पटवारी बेलगाम! काम कराने आए शख्स के सामने फाड़े कागज और बोला- रिश्वत दो, बिना पैसे साइन नहीं होंगे!
Thursday, Sep 04, 2025-10:41 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल): खैरागढ़ से एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक पटवारी पर ऐसा आरोप लगा है जो बहुत ही संगीन है। पुश्तैनी घर और ज़मीन पर नामांतरण कराए आए एक शख्स के न केवल उसके सामने कागड़ फाड़ दिए गए बल्कि ये बोला की अगर पैसे नहीं दोगे तो साइन तक नहीं किए जाएंगे ।
ये घटना ग्राम बागर गंडई के भगवती साहू के साथ पेश आई है। भगवती साहू पेंटर हैं और अपनी रोज़ी-रोटी के लिए मेहनत करता है । माता-पिता के निधन के बाद साहू अपने पुश्तैनी घर और ज़मीन पर नामांतरण करवाना चाहता है । इस काम के लिए वो पटवारी होमलाल धुर्वे के पास गया। 8 अगस्त को बाकायदा आवेदन भी दिया। लेकिन महीना बीतने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ। परेशान होकर जब भगवती एक बार फिर तहसील पहुंचा, तो पटवारी के सहायक आशीष ने उसके कागज़ उसके सामने फाड़ दिए। कागज फाड़ने के बाद साफ कह दिया कि "बिना पैसे साइन नहीं होंगे! मतलब की उसकी आंखों के सामने ही धक्काशाही की गई और बकायदा रिश्वत की मांग की गई।
अपमानित भगवती साहू आखिरकार विधायक यशोदा वर्मा के पास पहुंचा। वहां उसने अपना दर्द बयान किया। भगवनी साहू ने पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और उनका काम करवाया जाए।
पटवारी ने आरोप किए खारिज
वहीं जब पटवारी से इस बारे पूछा गया तो पटवारी साफ मुकर गया और कहा कि सब झूठ है। सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि "फौती का कार्य दादा के समय हो चुका है, पिता के निधन की सूचना तहसील से मिलते ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। न रिश्वत मांगी गई और न ही कोई कागज़ फाड़ा गया है। लिहाजा पटवारी साहब तो मुकर रहे हैं लेकिन ये फटे हुए कागज और भगवती साहू की स्थिति सब कुछ बयान कर रही है। सवाल ये भी उठ रहा है कि पटवारी इतने बेलगाम हो गए कि कोई डर नहीं रह गया है