GST के बहाने खंडेलवाल ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

Monday, Sep 22, 2025-07:06 PM (IST)

बैतूल : मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने आज जीएसटी के नए स्लैब लागू होने के अवसर पर व्यापारियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बैतूल के बाजारों में पहुंचे खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता कहते हैं कि मोदी सरकार अब जीएसटी घटा रही है, लेकिन उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि जीएसटी से पहले हर वस्तु पर आठ-नौ तरह के कर वसूले जाते थे। कुल मिलाकर 30 से 32 प्रतिशत तक का बोझ आम उपभोक्ता पर पड़ता था। मोदी सरकार ने एक टैक्स व्यवस्था लागू कर जितनी भी कटौती संभव थी, की है।

उन्होंने बताया कि पहले जीएसटी में 28, 18 और 12 प्रतिशत के तीन प्रमुख स्लैब थे, जिन्हें घटाकर अब दो स्लैब में समेटा गया है। 12 प्रतिशत वाली दर 5 में और 5 प्रतिशत वाली दर शून्य में आ गई है, वहीं 28 प्रतिशत वाले सामान अब 18 प्रतिशत की श्रेणी में आ गए हैं। यह ऐतिहासिक सुधार है जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी, क्रय शक्ति बढ़ेगी और देश की जीडीपी को मजबूती मिलेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं खरीदें, व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर बोर्ड लगाएं कि यहां स्वदेशी सामान उपलब्ध है। इससे रोजगार बढ़ेगा और आयात का बोझ घटेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News