छापे की खबर सुन कर भागीं आयुक्त आदिवासी, किशनगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Friday, Dec 07, 2018-02:50 PM (IST)

खरगौन: लोकायुक्त के छापे की खबर मिलते ही खरगोन आयुक्त आदिवासी शकुंतला डामोर कार में नकदी व जेवर ले कर भाग गईं। लेकिन किशंनगज पुलिस ने गुरुवार रात इंदौर-महू के बीच गिरफ्तार कर लिया है। वे अपनी कार से खरगोन से इंदौर आ रहीं थी। जहां रास्ते मे फोर-लेन नाके पर किशनगंज टीआई करणीसिंह शक्तावत ने उनकी कार रोक कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कार से 1 लाख 50 हजार रुपए की रकम बरामद हुई है। लोकायुक्त एसपी दिलीप सोनी के अनुसार शकुंतला इस रकम का हिसाब नहीं दे पाईं हैं। एसपी सोनी ने काफी देर तक शकुंतला डामोर से पूछताछ की। इसके बाद रात में करीब 10:30 बजे पुलिस उन्हें लोकायुक्त दफ्तर ले गई। शकुंतला डामोर पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है।

PunjabKesari,Madhya Pardesh ,Hindi News ,Khargaon News ,Commissioner Trible ,Shakuntala damor, Kishanganj ,Lokayukt ,Collectoret ,खरगौन न्यूज,आयुक्त आदिवासी,शकुंतला डामोर,लोकायुक्त,एसपी सोनी

आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त दल ने पहले कलेक्टरेट स्थित इनके बंगले में गुरुवार की रात दबिश दी थी। लेकिन घर में ताला लगा हुआ था। इस दौरान लोकायुक्त टीम के साथ पुलिस के जवान भी थे। पहले तो अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना किया। कहा गया कि, शकुंतला डामोर के लौटने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन शकुंतला को महू-इंदौर के बीच फोर लेन नाके पर ही रोक लिया गया। बता दें कि, डामोर के पति मानसिंह सैलाना के हायर सेकंडरी स्कूल में लेक्चरार हैं। इनका बड़ा बेटा डॉ विजेंद्र डामोर हड्डी रोग विशेषज्ञ है, वह रतलाम मेडिकल कालेज में पदस्थ है और छोटा बेटा जयंत पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर है वह वर्तमान में उज्जैन के नीलगंगा पुलिस थाने में पदस्थ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News