नदी में आई अचानक बाढ़ में फंस गई सैकड़ों जानें, प्रशासन ने रेस्क्यू कर बचाया

8/2/2019 5:40:18 PM

होशंगाबाद(गजेंद्र राजपूत): एमपी के एकमात्र हिल स्टेशन होशंगाबाद के पचमढ़ी में हो रही जोरदार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। जिसके कारण नागपंचमी के लिए नागद्वारी जा रहे सैकड़ों तीर्थयात्री फंस गए। वन विभाग और प्रशासन के अमले ने जिप्सी गाड़ियों और रस्सों की मदद से इन तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू किया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, पंचमढ़ी के पास बने नागद्वारी में नागपंचमी को पूजा के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं। सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच लगभग बीस किलोमीटर की दुर्गम पहाड़ियों से होकर पैदल यात्रा की जाती है। इसी यात्रा के बीच में काजरी नदी आती है जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चे और पुरुष तीर्थयात्री फंस गए।

PunjabKesari

वन विभाग और प्रशासन के अमले ने जिप्सी गाड़ियों और रस्सों की मदद से इन तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू किया। इस रैस्क्यू में प्रशासनिक अमले ने अपनी जान जोखिम में डालकर इन तीर्थ यात्रियों को बचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News