
Hindu Nav Varsh 2023: दुल्हन की तरह सज रही है कोरबा नगरी, जोरों पर हिंदू नव वर्ष की तैयारियां
3/19/2023 12:13:03 PM

कोरबा (दयाशंकर तिवारी): छत्तीसगढ़ की उर्जा नगरी कोरबा में हिंदू नव वर्ष की तैयारियां हिंदू संगठन द्वारा व्यापक रूप से की जा रही है। कोरबा में हर साल की भांति इस वर्ष भी हिंदू संगठन द्वारा हिंदू नव वर्ष (Hindu Nav Varsh 2023) मनाने की तैयारियां की जा रही है। जिले के सभी मंदिरों को सजाया जा रहा है। हिंदू संगठन (Hindu organisation) द्वारा जिले के सभी चौक चौराहों में राम लला की पोस्टर एवं बैनर लगाए जा रहे है। ऊर्जा नगरी कोरबा (energy city korba) अभी से पूरा राम मय हो गया है। जिले के निर्वाचित एवं मनोनीत सभी जनप्रतिनिधि बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 22 मार्च को हिंदू नव वर्ष कोरबा जिला में प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिलेगा, जिले की सभी जनता को 22 मार्च का इंतजार है।
लाइटिंग से सग गई कोरबा नगरी
ऊर्जा नगरी कही जाने वाले कोरबा को पूरे तरह से चौक चौराहों गली मुहल्लों को लाइटिंग के माध्यम से सजाया गया है। सभी जगह श्री राम भगवान के पोस्टर लग रहे हैं। कोरबा में रामनवमी (rama navami 2023) के दिन दूर दराज से भी लोग आते हैं। रामनवमी के शोभायात्रा के दिन इस वर्ष 60 हजार से ज़्यादा भक्त शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। वैसे कोरबा में अभी से पूरा राम मय हो गया है। वहीं इस बार हिंदू संगठन द्वारा इस आयोजन को भव्य करने की तैयारी जोरों पर है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
भारत की दो बेटियों ने बढ़ाया मान, बॉक्सिंग में गोल्ड मैडल जीत नीतू और स्वीटी ने किया देश का नाम रोशन

Recommended News

FPI ने मार्च में अबतक शेयरों में 7,200 करोड़ रुपए डाले

तेलंगाना : वरिष्ठ नेता डी श्रीनिवास की कांग्रेस में वापसी

Corona: देश में कोरोना वायरस ने फिर पकड़ी रफ्तार, 149 दिन बाद सामने आए इतने अधिक मामले

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज मोरहाबादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष करेगी सत्याग्रह