मायावती के निशाने पर कांग्रेस, कहा- 'कमलनाथ सरकार भी कर रही जनता का शोषण'

2/4/2019 10:35:44 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को बने दो महीने होने वाले हैं, लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती के बदलते तेवर पार्टी लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।


PunjabKesari


बीजेपी कांग्रेस पर साधा निशाना
मायावती ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 'नवगठित सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है। मध्यप्रदेश की जनता बीजेपी के सत्ता से जाने से राहत की सांस महसूस कर रही थी। लेकिन इसके बाद बनी नई सरकार भी लोगों का शोषण ही कर रही है। मायावती के इस बयान को आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पर दबाव बनाने के प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बीएसपी ने कमलनाथ सरकार को धमकी दी है।'
 

PunjabKesari

पथरिया सीट से बीएसपी विधायक रमाबाई अहिरवार ने पिछले महीने कांग्रेस को इशारों-इशारों में चेतावनी दी थी कि 'यदि उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाता तो यहां (मध्य प्रदेश) भी कर्नाटक जैसा सियासी संकट जैसा खड़ा हो सकता है।'


PunjabKesari


बता दें कि नवंबर 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के नतीजों में कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थी। तब बहुमत से दूर कांग्रेस को बीएसपी के 2, समाजवादी पार्टी के 1 और 4 निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिया था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News