pm awas में शराब की दुकान! दुकान हटाने का आश्वासन दे रहे अधिकारी, लेकिन नहीं हो रही कार्रवाई

5/29/2022 2:06:36 PM

बालाघाट (हरीश लिराने): मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पीएम आवास में शराब की दुकान संचालित हो रही है। परसवाड़ा जनपद की ग्राम पंचायत परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम बीजाटोला में एक हितग्राही ने पीएम आवास का एक हिस्सा शराब की दुकान चलाने के लिए किराए पर दे रखा है। अब यह मामला एक ओर लोगों के बीच चर्चा का विषय है तो वही सुर्खियां भी खूब बटोर रहा है। 

PunjabKesari

कार्रवाई की बात कह रहे हैं अधिकारी 

पीएम आवास में संचालित शराब की दुकान मामले में मजे की बात यह है कि ग्राम पंचायत परसवाड़ा के प्रभारी सचिव योगेश हिरवाने को इस बात की जानकारी है कि PM AWAS में देशी शराब की दुकान का संचालन नियम के खिलाफ है। लेकिन इसके बाद भी वह किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि सीईओ जनपद पंचायत परसवाड़ा जयदेव शर्मा ने मामले की जांच करने की बात कही है।

आश्वासन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई 

वहीं पीएम आवास में शराब की दुकान के संचालन से स्थानीय लोग परेशान हैं। जिसके बाद संबधित अधिकारी ने जांच करने का आश्वासन तो दिया है। लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में शराब माफिया बेफ्रिक से आगे और पीएम आवास में शराब की दुकान संचालित कर सकते हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News