चार पीढ़ियों से रह रहे, अब बेघर होने की नौबत: सिंगरौली के 300 लोगों की पुकार!
Monday, Sep 29, 2025-04:19 PM (IST)

सिंगरौली। जिले के चितरंगी तहसील के नौगई-2 गांव के लगभग 40 आदिवासी परिवार आज अपने घर-आंगन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले 100 सालों से सरकारी ज़मीन पर बसे ये परिवार अब बेघर होने की कगार पर हैं।
क्या है मामला?
हाल ही में राजस्व विभाग ने यह ज़मीन वन विभाग को सौंप दी।
वन विभाग ने यहां पौधारोपण शुरू कर दिया है।
इसी वजह से आदिवासी परिवारों को हटाने की तैयारी हो रही है।
परिवारों की पीड़ा
आदिवासी महिला शकुंतला देवी ने कहा –
“हमारी चार पीढ़ियां यहीं रह रही हैं, यहीं बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं। अब हम कहां जाएं?”
ग्रामीण राकेश का कहना है –
“हमें विकास नहीं चाहिए, बस हमें हमारी ज़मीन पर रहने दिया जाए। यह केवल 40 परिवारों की नहीं, बल्कि 300 लोगों की जिंदगी का सवाल है।”
प्रशासन से गुहार
सोमवार को सभी परिवार सिंगरौली कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बेदखली रोकने की मांग की।