लोकायुक्त ने बिजली कंपनी के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Monday, Nov 05, 2018-03:43 PM (IST)

सतना: जिले में लोकायुक्त डीएसपी की अगुवाई में आज टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है, लोकायुक्त ने एमपी विद्युत वितरण कंपनी के बाबू संतोष कुमार सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बाबू ने रामफल गुप्ता से एक लाख रुपए का बिल पास कराने के लिए सात हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद रामफल ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत की थी।

PunjabKesari

शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने बाबू संतोष को पकड़ने के लिए योजना बद्ध तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही शिकायत कर्ता रामफल गुप्ता ने बाबू को पांच हजार रुपए दिए, लोकायुक्त टीम ने तुरंत ही रंगे हाथों आरोपी बाबू को पकड़ लिया। शिकायत कर्ता रामफल ने बिजली कंपनी में अपने दो पिकअप वाहन किराए पर लगाए थे। इन्हीं वाहनों का बकाया किराये के भुगतान के लिए बाबू ने शिकायत कर्ता से घूस मांगी थी।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News