पन्ना टाइगर रिजर्व ऑफिस में लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी, संविदाकर्मी से 3 हजार रु. की रिश्वत लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार

Tuesday, Sep 26, 2023-05:01 PM (IST)

पन्ना(मुकेश कुमार): पन्ना टाइगर रिजर्व के ऑफिस में आज उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस में बाबू रमेश प्रसाद शुक्ला को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि संविदाकर्मी बृजेश रैकवार से मानदेय बढ़ाने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी जिसकी शिकायत संविदाकर्मी बृजेश रैकवार के द्वारा लोकायुक्त सागर में की गई।

PunjabKesari

शिकायत के बाद आज लोकायुक्त पुलिस टीम ने ट्रेस कार्रवाई करते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व ऑफिस में पदस्थ बाबू रमेश प्रसाद शुक्ला को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वही घटना के बाद लोकायुक्त टीम और वन कर्मचारी संघ के बीच जमकर हुई तू-तू, में-में शुरू हो गई।

PunjabKesari

बता दें कि वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि बाबू को जबरन फंसाया जा रहा है। बाबू ने कर्मचारी के पिता के इलाज के लिए पैसे दिए थे जो उसने वापस लौटाए थे। हालांकि अभी लोकायुक्त पुलिस के द्वारा गहमा-गहमी के बीच आगे की कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इस दौरान कर्मचारियों में आक्रोश देख कर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News