Lover murder: प्रेमी की हथौड़े से कुचलकर हत्या, पत्नी और युवक को ''आपत्तिजनक'' हालात में देखकर बेकाबू हुआ पति

Saturday, May 14, 2022-05:53 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद पति ने प्रेमी की बेरहमी से हथौड़े से सर कुचलकर हत्या कर दी। जब पुलिस ने मामले में आरोपी के बच्चों से पूछताछ की तब हत्या का खुलासा हो पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। दरअसल शनिवार दोपहर थाना प्रभारी के अनुसार मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के सोलंकी नगर में युवक की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी तुकाराम को गिरफ्तार किया है।

पत्नी और युवक को आपत्तिजनक हालात में देखकर बेकाबू हुआ पति 

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ कि तुकाराम की पत्नी से मृतक रामकृष्ण सिंह के अवैध संबंध थे। पति मजदूरी के लिए बाहर गया था। जब घर आकर देखा तो दोनों को  आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद गुस्साए पति ने मौका पाकर देर रात घर के बाहर सो रहे रामकृष्ण सिंह की हथौड़े से हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद आरोपी के बच्चों से पूछताछ में पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि मृतक रामकृष्ण सिंह खुद को आरोपी की पत्नी का मुंह बोला भाई बताता था। घटना की असल वजह चारित्रशंका सामने आई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News