पिछले साल की अपेक्षा इस साल इंदौर में कम बारिश

8/3/2018 12:49:58 PM

इंदौर : सावन शुरु होने के बाद से प्रदेश के शहरों में बारिश की रफ्तार थम सी गई गई है। वहीं अगर बात इंदौर की हो तो हर बार के मुकाबले इस बार मानसून के दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक बारिश तीन इंच से ज्यादा नहीं हुई है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार बारिश के ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन दो दिन के अलावा कोई ऐसा दिन नहीं हुआ जब बारिश तीन इंच के करीब हुई हो। वहीं शहर के तालाबों को भरने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में पानी गिर गया था। इससे यशवंत सागर में 14 फीट पानी आ गया। जल्दी ही मानसून फिर सक्रिय नहीं हुआ तो इस तालाब का भी जलस्तर कम होने लगेगा। अब तक लगभग 15 इंच (379.5 मिमी) ही पानी बरसा है, जो पिछले साल इस अवधि से करीब दो इंच कम है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो अभी और बारिश होने का अनुमान है। लेकिन अगर दस अगस्त तक भी बारिश नहीं होती है तो ऐसे में तालाबों के लिए खतरा है। वहीं प्रदेश के अन्य शहरों जैसे ग्वालियर, सतना, रीवा में मानसून सक्रिय है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News