नेता नहीं, सेवक बने CM मोहन! एमवाय अस्पताल में उठाया कचरा और दिलाई सफाई की शपथ..

Wednesday, Sep 17, 2025-07:45 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को इंदौर पहुंचे, वे चूहा कांड के बाद पहली बार एमवाय अस्पताल पहुंचे और यहां आयोजित ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान में शामिल हुए। उन्होंने अभियान की शुरुआत करने के साथ ही अस्पताल परिसर में सफाई भी की।

PunjabKesariसीएम ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ मिलकर अस्पताल परिसर की सफाई की और कचरा उठाया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने तथा शहर को साफ रखने की शपथ भी दिलाई। इस कार्यक्रम में शहर के सभी जनप्रतिनिधि और एमवाय अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News