आज मिलेगी मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को 29वीं किस्त, 1 करोड़ 26 लाख बहनों के चेहरे पर आएगी खुशी
Sunday, Oct 12, 2025-04:10 PM (IST)
(डेस्क): मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को आज मतलब कि रविवार के दिन सौगात मिलने जा रही है। आज प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख लाडली बहनों को 29वीं किस्त के पैसे मिलने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव सिंगल क्लिक से 1541 करोड़ रुपए की राशि बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। श्योपुर जिले से बहनों को लिए गिफ्ट मिलेगा
आपको बता दें कि लाडली बहना योजना के तहत इस महीने 1500 रुपए मिलेंगे, लेकिन आज जो रकम जारी हो रही है उसके हिसाब से 1250 रुपये ही आएंगे। लेकिन महिलाओं को निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि शेष 250 रुपये भाईदूज के दिन बहनों के खातों में आने की उम्मीद हैं।

