महाराज सिंधिया की नेक मानवीय पहल, गुना हादसे में करवाचौथ के दिन मां-पिता खो चुकी बच्ची के भविष्य के लिए उठाया ये कदम

Sunday, Oct 12, 2025-10:10 PM (IST)

गुना (मिसबाह नूर): केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री, गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक नेक काम के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। दरअसल करवाचौथ के दिन गुना में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में माता-पिता को खोने वाली नवजात बच्ची के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मानवीय पहल की है। गुना के आकाशवाणी केंद्र के पास हुए इस हादसे में दीपक कुशवाहा और उनकी पत्नी प्रियंका कुशवाहा परलोक सिधार गए थे। इस हृदय विदारक घटना ने परिवार और क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।

लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की और बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया। उन्होंने घोषणा की, बच्ची के बालिग होने तक, वह स्वयं अपने निजी कोष से नियमित रूप से इस खाते में योगदान करेंगे, ताकि उसकी शिक्षा और भविष्य की ज़रूरतें सुनिश्चित की जा सके। सिंधिया के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News