मिलावटखोरों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, मिलावटी पनीर, घी बेचने वालों के खिलाफ लगाई रासुका

Saturday, Aug 10, 2019-02:25 PM (IST)

इंदौर : कमलनाथ सरकार का मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी के मद्देनजर इंदौर में दो मिलावटखोरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। दरअसल, मिलावटी दही, घी और पनीर बेचने वाले व्यापारी और उसके प्रबधंक के खिलाफ सरकार ने रासुका की कार्रवाई की है। जिसके बाद व्यापारी का गोदाम और दुकान को सील करने के साथ गिरफ्तार किया गया है।

PunjabKesari

खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के मुख्य निरीक्षक मनीष स्वामी ने बताया कि 25 जुलाई को मिली सूचना मिली थी कि व्यापारी सिद्धार्थ इंटरप्राइजेस के नाम से फर्म खोल रखी है। आरोपियों के नाम सिद्रार्थ जैन और शुभम सदफूले हैं। सिद्धार्थ जैन धेनूमार्केट में स्थित सिद्धार्थ इंटरप्राइजेस का संचालक है। वहीं शुभम सदफूले भी ये ही काम करता है। खाद्य औषधि विभाग ने सिद्रार्थ इंटरप्राइंजेस से दूध, दही और पनीर के सैंपल किए थे जोकि लैब टेस्ट में फैल पाए गए है। इसके बाद जिला प्रशासन ने क्राइम ब्रांच को कार्रवाई में सम्मलित करते हुए पहले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उसके बाद रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। राज्य सरकार के आदेश के बाद से अब तक इंदौर में 100 से ज्यादा सैंपल लिए गए है। फूड लैब में जो भी सैंपल फैल हो रहे है। सभी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News