पन्ना में खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, एसडीएम ने पकड़ी 95 बोरी डीएपी-यूरिया
Thursday, Sep 25, 2025-09:42 AM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जहां किसान एक-एक बोरी खाद के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं कई जगहों से खाद की कालाबाजारी की खबरें सामने आ रही हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए लगातार राजस्व विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को एसडीएम पन्ना संजय नागवंशी के नेतृत्व में टीम ने पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गल्ला मंडी के पास छापा मार कार्रवाई की, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
एसडीएम संजय नागवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पिकअप क्रमांक MP-19 GA-3550, जो टिकुरिया मोहल्ला गल्ला मंडी के पीछे बंद हालत में खड़ी हुई थी, की जांच करने पर करीब 70 बोरी डीएपी खाद वाहन में लदी पाई गई। चालक राजकुमार कुशवाहा से पूछताछ करने पर फिलहाल कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। उक्त वाहन को जप्त कर कोतवाली थाना लाया गया है।
उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर वाहन खड़ा हुआ था, उसके सामने वाले मकान से, जो कि आलोक रावत नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, 25 बोरी यूरिया भी बरामद की गई है। जिन्हें जप्त कर कार्रवाई की गई है। एसडीएम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह खाद कहां से लाई गई थी और इसका उपयोग कहां होना था।