कांग्रेस नेता कार्यालय में फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, पार्टी से निष्कासित कांग्रेस नेता ने दिया वारदात को अंजाम,ये है रंजिश की वजह

Wednesday, Oct 29, 2025-09:49 PM (IST)

(बिलासपुर): बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कांग्रेस नेता के कार्यालय में हुई फायरिंग मामले में एक बड़ा पटाक्षेप हुआ है। मस्तूरी में कांग्रेस नेता के कार्यालय में हुई फायरिंग में एक खुलासा हुआ है जो हैरान करने वाला है।

वारदात का मास्टरमांइड कोई और नहीं बल्कि पार्टी से निष्कासित कांग्रेस नेता विश्वजीत अनंत है। उसने पुरानी रंजिश के चलते उसने इस संगीन क्राइम को अंजाम दिया था। पुलिस ने बड़ा एक्शन करते हुए विश्वजीत के साथ ही कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी ने खुलासा करते हुए कहा कि नितेश सिंह ठाकुर और विश्वजीत अनंत के बीच जमीन और वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते विश्वजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लान करके फायरिंग को अंजाम दिया।

आपको बता दें कि मंगलवार शाम मस्तूरी में कांग्रेस नेता नितेश ठाकुर के ऑफिस में नकाबपोश बाइक सवारों ने  फायरिंग की थी। इस गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी थी।  पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्टल, कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं और पूछताछ जारी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News