खेतों में मिला नर कंकाल, गांव में हड़कंप का माहौल
Thursday, May 27, 2021-08:47 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के ग्राम खेरों के पास बंदा के पास एक नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मातगुवां थाना पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जहां फोरेंसिक जांच के उपरांत कंकाल को पीएम हेतु जिला अस्पताल छतरपुर लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक नरकंकाल को जानवरों द्वारा चट कर दिया गया है। FSL टीम ने साक्ष्य पंजीकृत कर मामला जांच में ले लिया है। कंकाल मिलने के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
3 दिन पूर्व कुएं में मिला था कई दिन पुराना शव...
मातगुआं थाना क्षेत्र के खेरों गांव में 1 हफ्ते में पहले शव मिलने अब नरकंकाल मिलने की दूसरी घटना सामने आई है। मातगुआ थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने ये बताया कि दोपहर खेरों गांव के पास के बंदा से निकलती नहर की झाड़ियों में नरकंकाल मिलने की जानकारी वहां के चौकीदार द्वारा ढ़ी गई जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस बल और रितेश शुक्ला जी की FSL टीम लेकर वहां तो वहां नरकंकाल मिला, जिसे आगे की जांच व पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।