दमोह में घर के अंदर रखी मारुति वैन में लगी अचानक आग ,पूरी तरह जलकर खाक..
Friday, Sep 06, 2024-05:39 PM (IST)
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में खजूरी मोहल्ला में घर के अंदर रखी मारुति वैन में अचानक आग लग गई, सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से वैन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, वैन के मालिक रवि का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है,वैन मलिक ने कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि वैन में आग लगने के दौरान एक विस्फोट भी हुआ था। अभी मारुति वैन में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, मारुति वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। जब वैन में आग लगी तो उसके आसपास कोई मौजूद नहीं था,कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया था।