MBA पेपर लीक मामला: DAVV में NSUI का उग्र प्रदर्शन, अक्षय बम के कॉलेज की मान्यता रद्द करने की मांग पर अड़े

Tuesday, Jun 18, 2024-04:24 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : MBA पेपर लीक कांड मामले में कांग्रेस लगातार उच्च शिक्षा विभाग और DAVV को घेरने में लगी है। जहा बीते दिन कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता कर भाजपा को घेरने की कोशिश की तो वही मंगलवार को NSUI के नेताओं ने RNT मार्ग स्थित DAVV परिसर में उग्र प्रदर्शन किया। कांग्रेस के छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष रजत पटेल के नेतृत्व में सकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचे और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की।

PunjabKesari

NSUI की मांग है कि दोषी कॉलेज की मान्यता रद्द की जाए और कुलपति डॉ रेणु जैन अपने पद से इस्तीफा दे। प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि जो छात्र संगठन के कुछ लोग उग्र हुए थे जिन्हें पुलिस वैन में थाने ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार एक तरफ जहां कुलपति के खिलाफ छात्र संगठन के लोग जमकर नारेबाजी कर रहे थे तो दूसरी ओर कुलपति आरएनटी मार्ग स्थित कार्यालय में मौजूद नहीं थी। वह तक्षशिला परिसर खंडवा रोड स्थित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रही थी। वही इस मामले में ज्यादा हंगामा कर रहे हैं छात्र नेताओं को पुलिस गाड़ी में भरकर लेकर रवाना हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News