धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की चाहत में गंगोत्री से कलश यात्रा लेकर छतरपुर पहुंची MBBS की छात्रा, 16 जून को पहुंचेंगी बागेश्वर धाम
Wednesday, Jun 14, 2023-07:52 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की इच्छा लेकर निकलने वाली शिवरंजनी आज छतरपुर पहुंच गई है। एमबीबीएस की छात्रा साध्वी भेष में गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक की पैदल यात्रा कर रही है। हाल ही में वह छतरपुर जिले में प्रवेश कर गढ़ीमलहरा नगर में पहुंच गईं हैं। बागेश्वर धाम सरकार से विवाह की इच्छा रखने वाली छात्रा को देखने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ रहा है।
शिवरंजनी के मुताबिक वह पहले हरिद्वार से यात्रा करने वाली थीं पर उसके पिता ने कहा कि जब इस पवित्र काम के लिए जा ही रही हो तो क्यों ना गोमुख से जल भरकर गंगोत्री से यह शुभ काम किया जाए, तो मैंने उनकी बात मान कर चलना शुरू किया। रास्ते में कई अड़चनें आई, पर प्रभु की कृपा से सारी अड़चनें दूर हुई। अनेकों जगह बारिश हुई, तो कहीं 50 डिग्री तक तापमान मिला, पर मेरा साहस नहीं डिगा। जैसे ही मैं प्रयागराज और चित्रकूट धाम पहुंची, तो संतों ने मुझे इतना आशीर्वाद दिया कि बेटी तुम्हारा सारा मनोरथ पूर्ण हो, और हम सभी यही चाहेंगे कि अगली बार जब चित्रकूट धाम परिक्रमा पधारो तो अपने प्राण नाथ बागेश्वर धाम तुम्हारे साथ हो ऐसा आशीर्वाद दिया।