MDMA ड्रग्स निकला यूरिया! पुलिस ने पकड़े थे 7 आरोपी, कोर्ट ने 1 रु. की जमानत पर छोड़ा, पुलिस को लगा 10 लाख का जुर्माना

Thursday, May 04, 2023-06:50 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने एक बार फिर खतरनाक ड्रग एमडीएमए के मामले में जेल में पिछले आठ महीने से बंद तीन और आरोपियों को एक रुपए के निजी मुचलके पर जमानत का लाभ दिया है। साथ ही हाईकोर्ट ने पिछले अपने आदेश को बरकरार रखा है जिसमें मोहित तिवारी नामक आरोपी को हर्जाने के रूप में 10 लाख रुपए देने के आदेश कोर्ट ने प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी को दिए थे। हाईकोर्ट ने इस मामले में पकड़े गए ड्रग की फॉरेंसिक रिपोर्ट तलब की थी जिसमें एफएसएल ने बताया था कि आरोपियों के कब्जे से बरामद कथित एमडीएमए ड्रग नशीला पदार्थ नहीं होकर बल्कि यह यूरिया है। इसे कोर्ट ने बेहद गंभीर पुलिसिया चूक माना और आरोपियों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मखोल बनाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ 2 महीने में कार्यवाही कर डीजीपी को रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। वही हर्जाने के रूप में आरोपी को 10 लाख रुपए देने के आदेश भी दिए थे।

PunjabKesari

इसी आदेश के चलते बुधवार को मुकेश दांगी रमेश दांगी और ह्रदेश कुशवाह को जमानत का लाभ दिया और उन्हें एक रुपए के व्यक्तिगत मुचलके पर छोड़ने के आदेश दिए हैं। खास बात यह है कि कोर्ट ने डीजीपी को हर्जाने की राशि जांचकर्ता पुलिस अधिकारियों से वसूलने की स्वतंत्रता दी थी। जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में शासन की ओर से अपील की गई है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 6 सितंबर को मुरार पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक महिला सहित सात लोगों को 720 ग्राम एमडीएमए ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि यह खतरनाक ड्रग है और गोवा दिल्ली मुंबई एवं महानगरों में रेव पार्टियों में इस्तेमाल की जाती है। यहां पुलिस ने दावा किया था कि ग्वालियर में यह ड्रग पहली बार पकड़ी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News