कोरोना के गहराते खतरे के बीच मेडिकल स्टाफ की हड़ताल, मरीजों की बढ़ी परेशानी

12/3/2020 4:23:31 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): कोरोना काल के दौरान अस्थाई तौर पर तैनात किए गए कर्मचारियों ने अपनी संविदा नियुक्ति को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।खुद को स्थाई संविदा कर्मचारी बनाने की मांग को लेकर इंदौर में मेडिकल कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और रैली निकाल कर प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

PunjabKesari

गुरुवार इंदौर के एम जी रोड पर नजारा कुछ इस तरह दिखा कि सफेद एप्रीन लगाए हाथों में बैनर लिए मेडीकल से जुड़े छात्र नारेबाजी करते देखे गए स्वास्थ विभाग ने इन्हें कोरोना महामारी के चलते अस्थाई तौर पर तीन महीने के लिए नियुक्त किया था और हर एक महीने बाद समय को आगे बढ़ाते हुए इस स्टाफ की अवधि भी बढ़ाई गई। स्वास्थ्यकर्मियों की अवधि दिसंबर 31 तारीख की गई तो स्टाफ ने खुद को संविदा नियुक्ति देने की मांग करते हुए बुधवार स्वास्थ विभाग में सी एम एच ओ डॉक्टर जड़ीया को ज्ञापन सौंपा।

PunjabKesari

मीडिया से बात करते हुए सी एम एच ओ डॉक्टर जड़ीया ने कहा कि छात्रों का मांग पत्र ज़िम्मेदार तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि उन्होंने कर्मचारियों के काम बंद करने की कोई सूचना विभाग को होने की बात ये इंकार कर दिया। आपको ये भी बता दें कि 3 सौ ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें अस्थाई नियुक्त किया गया था जिसमें पेरा मेडिकल, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशयन डॉक्टर्स शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News