गुना जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

Sunday, Sep 22, 2024-12:13 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार देर शाम जिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया है। प्रभारी मंत्री अस्पताल की दोनों निर्माणाधीन इमारतों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही एक ईंट उन्होंने जमीन पर पटककर देखी, जो टूट गई। हालांकि प्रभारी मंत्री ने ईंट की गुणवत्ता को लेकर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि मैंने ईंट जोर से पटककर दी थी इसलिए टूट गई। 

निरीक्षण के दौरान गोविंद सिंह राजपूत ने अस्पताल बिल्डिंग के निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियरों से भी चर्चा की और नक्शा देखकर पूरे निर्माण कार्य की अब तक की स्थिति जानी। इसके बाद प्रभारी मंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां तैनात कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि वे समय पर आएं और किसी तरह की लापरवाही न बरतें। 

PunjabKesariनिरीक्षण करते हुए प्रभारी मंत्री मेटरनिटी वार्ड के पास बन रहे नवनिर्मित भवन का जायजा लेने भी पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जल्द से जल्द भवन निर्माण करवाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News