धनतेरस पर परंपरा निभाने अपनी पुष्तैनी दुकान पहुंचे मंत्री कैलाश, लोगों को खुद देते दिखे सामान
Saturday, Oct 18, 2025-02:18 PM (IST)
इंदौर: धनतेरस के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हर साल की तरह इस बार भी अपनी परंपरा निभाई। मंत्री विजयवर्गीय इंदौर स्थित अपनी पुश्तैनी नकिराना दुकान पर पहुंचे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

इस दौरान उन्होंने स्वर्ण और चांदी के बही-खातों की पूजा की और परिवारजनों के साथ धनतेरस का पर्व मनाया। पूजा के बाद मंत्री विजयवर्गीय ने शहर के व्यापारियों और नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि धनतेरस समृद्धि और शुभारंभ का प्रतीक पर्व है, जो मेहनत और ईमानदारी से किए गए व्यापार को नई ऊर्जा देता है।

