नर्मदा जयंती के मौके पर मंत्री उषा ठाकुर मां नर्मदा की आरती हुई शामिल, कल के लिए नर्मदा की करनी होगी रक्षा

2/9/2022 10:58:46 AM

खरगोन (ओम रामणेकर): मध्यप्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने नर्मदा जयंती के अवसर पर खरगोन के पं. मंडल मिश्र की नगरी मंडलेश्वर में नर्मदा तट पहुंची। यहां उन्होंने मां नर्मदा का पूजन अर्चना कर काकडा आरती की। नर्मदा तट श्रदालुओं से नर्मदा मैया के जयकरों से गूंज उठा। मां नर्मदा जयंती के अवसर पर संस्कृति मंत्री ठाकुर मौजूद जनसमुदाय आव्हान करते हुए कहा कि मां नर्मदा में सिंथेटिक चुनरी और फूलमालाओं को प्रवाहित करने से बचाना होगा।

उन्होंने कहा कि मां नर्मदा में 12 माह निर्मल और स्वच्छ रखने के लिए आज प्रण करना ही होगा। साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त हो, ऐसी प्रतिज्ञाएं हमारे मन में होनी चाहिए। संस्कृति मंत्री ने आगे कहा कि हर एक व्यक्ति को अब एक पौधा लगाना चाहिए। न सिर्फ पौधा लगाए बल्कि उसको पेड़ बनाने संकल्पित होना होगा। इस दौरान मंडलेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष और प्रतिनिधि मनोज शर्मा सहित भाजपा के नेता उपस्थित थे।

मां नर्मदा की आरती में विशाल जनसमुदाय ने शामिल होकर पूजन किया। नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रदेश में मां नर्मदा के प्रमुख तीर्थ और तटों पर मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग की ओर से संगीत एवं कला अकादमी द्वारा निर्झरणी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान नर्मदा तट पर नर्मदा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। मां नर्मदा के सौंदर्य और धार्मिक तथा वर्तमान स्वरूप पर आधारित डॉक्यूमेंटी का प्रसारण भी किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News