Independence day समारोह में मीसाबंदियों को कमलनाथ सरकार नहीं करेगी आमंत्रित

Tuesday, Aug 13, 2019-11:32 AM (IST)

भोपाल: प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर एक बड़ा फैसला लिया है। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में आपातकाल के दौरान जेल में बंद रहे मीसाबंदियों (लोकतंत्र सेनानियों) को ना तो आमंत्रित किया जाएगा और ना ही सम्मानित किया जाएगा। सरकार के इस बदलाव से जिले के 61 मीसाबंदी प्रभावित होंगे।

PunjabKesari

इस बात की जानकारी मंत्री पीसी शर्मा ने देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सरकार के द्वारा आमंत्रित और सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीसाबंदियों को स्वतंत्रता संग्राम या देश की किसी भी लड़ाई से कोई लेना देना नहीं है। सरकार ने इस बाबत सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है।

PunjabKesari

शिवराज में मीसाबंदियों को खास तौर पर बुलाया जाता था
बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में राष्ट्रीय पर्वों पर आयोजित समारोहों में मीसाबंदियों को खासतौर पर आमंत्रित और सम्मानित किए जाने की व्यवस्था थी। वहीं कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने इस बार उनके सम्मान कार्यक्रम को टाल दिया है। वहीं बता दें कि इन्हें मिलने वाली पेशन को जांच के नाम पर रोक लगाने का काम सरकार पहले ही कर चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News