घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को बदमाशों ने लगा दी आग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Thursday, Jun 10, 2021-02:20 PM (IST)

इंदौर( सचिन बहरानी): रावजी बाजार क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी एक बाइक में अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari

घटना रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शानिगली की है। यहां घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल में अज्ञात बदमाश ने आग लगा दी। आस पड़ोस के लोगों ने जब धुंआ उठते देखा तो आग बुझाई। आरोप है कि क्षेत्र में गाड़ी जलाने की अब तक कई वारदाते हो चुकी है। घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में रावजी बाजार पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News