बुरी तरह फंसे BJP विधायक संजय पाठक! नाजिम खान ने भेजा 1 करोड़ का मानहानि नोटिस, जानिए पूरा मामला

Sunday, Nov 02, 2025-03:37 PM (IST)

कटनी। मध्य प्रदेश की सियासत में नया विवाद तब खड़ा हो गया जब कटनी शहर के पूर्व आर्स डीलर नाजिम खान ने विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक को एक करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। यह नोटिस उनके अधिवक्ता विष्णु बाजपेयी के माध्यम से जारी किया गया है। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि विधायक पाठक ने 28 और 29 अक्टूबर को सोशल मीडिया इंटरव्यू के दौरान नाजिम खान के विरुद्ध झूठे और मानहानिकारक बयान दिए। इनमें कहा गया कि खान की दुकान से 14,000 गोलियां गायब हैं, वह अवैध रूप से हथियार बेचता है और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को लाइसेंस दिलवाता है।

नाजिम खान का कहना है कि ये सभी आरोप तथ्यहीन और प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाले हैं। वहीं, खास बात यह है कि विधायक संजय पाठक ने ही 7 मार्च 2022 को तत्कालीन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर नाजिम खान के डीलरशिप लाइसेंस नवीनीकरण की अनुशंसा की थी।

अब इस नोटिस के बाद कटनी की सियासत में हलचल मच गई है। देखना होगा कि विधायक संजय पाठक इस कानूनी चुनौती का क्या जवाब देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News