छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय: बीजापुर में सर्वाधिक वर्षा, बस्तर में भारी बारिश का अलर्ट

Sunday, Sep 28, 2025-10:07 AM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल): बीते 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, वहीं बीजापुर जिले में सर्वाधिक 56 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। राजधानी रायपुर में भी शनिवार सुबह हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया।

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए मौसम तंत्र के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में आगामी 48 घंटों के भीतर भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई है। विशेषकर बस्तर संभाग के जिलों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।

राज्य के विभिन्न जिलों में दर्ज की गई वर्षा इस प्रकार रही:

बीजापुर: 6 सेमी

दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, गीदम: 5 सेमी

भोपालपटनम, बास्तानार, अंबागढ़ चौकी: 4 सेमी

गंगालूर, पाली: 3 सेमी

PunjabKesariबड़ेराजपुर, पखांजूर, रतनपुर, बारसूर, दरभा, दोरनापाल, पटना, अजगरबहार, कुमरदा, भैरमगढ़: 2 सेमी इसके अलावा, कई अन्य स्थानों पर 2 सेमी से कम वर्षा दर्ज की गई है।

कई जिलों में अलर्ट जारी: मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है:

ऑरेंज अलर्ट (भारी वर्षा, तेज हवा, आकाशीय बिजली):

बीजापुर,दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा
,बस्तर,नारायणपुर ,कोंडागांव ,उत्तर बस्तर कांकेर

इन क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही मेघगर्जन और बिजली गिरने की भी संभावना है।

येलो अलर्ट (हल्की से मध्यम वर्षा):

सुकमा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव ,गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौद, बाजार ,जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही
,दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली

इन इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News