प्लानिंग के हिसाब से खोला जाएगा मुरैना शहर, कलेक्टर ने दिया निर्देश

5/3/2020 11:56:02 AM

मुरैना (गिर्राज शर्मा): रेड जोन को छोड़कर केंद्र सरकार ने जरूरतमंद सामग्री के लिये बाजार की महत्वपूर्ण दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है। इसमें जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कौन सी दुकान कितनी महत्वपूर्ण है, उसे रोटेशन के हिसाब से किस प्रकार खोला जाए। इस संबंध में कलेक्टर प्रियंका दास ने नगर निगम एवं राजस्व एवं फूड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अगर लॉक डाउन 3 मई के बाद आरेंज जोन में खोलने की बात आती है, तो मुरैना नगर निगम के बहुत ज्यादा जरूरतमंद सामग्री की दुकानें खोलने पर विचार किया जाएगा। इसके लिये अधिकारी प्लानिंग करें और दुकानों पर नम्बरिंग डाले, दुकानदार का नाम एवं मोबाइल नम्बर की लिस्ट तैयार कर 2 दिवस में उपलब्ध कराएं। जिससे बाजार को और डी-1 के हिसाब से खोले जाने का निर्णय लिया जा सके।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Morena, Corona, Lockdown, Corona Updates 

उन्होंने कहा कि विशेषकर शंकर बाजार, सदर बाजार, पंसारी बाजार, बेरियर की मेडीकल, परचूने, किराना, थोक और रिटेल दुकानों को एक दिन छोड़कर खोलने का निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विशेषकर पंसारी बाजार वार्ड 23 में किराने की दुकानों को खोलने के लिये सूची बद्ध सर्वे का कार्य 2 दिवस में एक्सल सीट में पूर्ण किया जाए। कलेक्टर प्रयंका दास का कहना है कि होटल, मॉल, मिठाई, फास्ट फूड, लस्सी, जूस की दुकानें अभी खोलने का निर्णय नहीं लिया जायेगा। इसी प्रकार उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक एवं मोबाइल की दुकाने भी रोटेशन के हिसाब से वन-2-वन के हिसाब से चिन्हित की जाएं। सोमवार को होने वाली बैठक में निर्णय लिये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंसारी बाजार, शंकर बाजार, सदर बाजार, एमएस रोड़, सब्जी मंडी एवं मेला ग्राउण्ड के पास दुकानों की लस्टिंग तैयार की जाए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एलके पाण्डे, एसडीएम आरएस बाकना, फूड ऑफिसर अवनीश गुप्ता, ड्रग इंस्पेक्टर, नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News