मुरैना: ट्रक और कार की भीषण टक्कर, दो सगे भाइयों समेत 4 की मौत

Thursday, Feb 23, 2023-12:36 PM (IST)

मुरैना (जुनैद पठान): मुरैना जिले के जोरा में गुरुवार सुबह कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल हो गए।  दर्दनाक हादसा जौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एमएस रोड पर रजोधा हाउस के सामने हुआ। घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, ट्रक तूरी भूसे से भरा था और सबलगढ़ से मुरैना की ओर जा रहा था वहीं  कार सवार ग्वालियर से शादी कर अपने घर जौरा लौट रहे थे। लेकिन घर से महज 1 किलोमीटर पहले ही सभी हादसे का शिकार हो गए। कार में ड्राइवर के अलावा एक ही परिवार के दो भाई एक बहन सहित चार लोग सवार थे, जिनमें ऋषभ शर्मा सहित चार लोगो की मौत हो गई।

PunjabKesari

गंभीर रूप से घायल भाई बहन छोटू व नेहा को प्राथमिक चिकित्सा के बाद मुरैना इलाज के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के बाद में एस रोड पर जाम लग गया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर आवागमन शुरू कराया। घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News