भाभी को कमरे में अजनबी संग देख देवर ने बाहर से लगाई कुंडी! पुलिस ने दरवाजा खोला तो नजारा देख उड़े होश

Thursday, Feb 20, 2025-07:23 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। 10 साल की शादी, तीन मासूम बच्चे, 80 वर्षीय सास और एक ऐसा भागने का तरीका, जिसे सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाए! लेकिन अगर परिवार की स्थिति और बदहाली को देखा जाए तो हर किसी का दिल सहम जाए। वहीं गांव में चर्चा है कि कि- रोटी और बेटी का संबंध चिरपरिचित के यहां ही किया जाए तो बेहतर है। यदि पुलिस रिकॉर्ड पर नजर डाले तो सामने आता हैं कि बहुत लोग अपने संबंध उड़ीसा के ग्रामीण क्षेत्रों में कर देते हैं। 10 से 15 वर्ष संबंध रखने के बाद भी वह भाग जाती हैं।

PunjabKesari

मामला कुछ यूं है

घर के जेठ को संदेह हुआ कि बहु के कमरे में कोई अजनबी मौजूद है। दरवाजा खटखटाया, पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। शक गहराया तो दरवाजे को बाहर से बंद कर पुलिस को बुला लिया। लेकिन जैसे ही पुलिस पहुंची, सारा नज़ारा बदल चुका था! दीवार में सुराख करके भाग गए।

जी हां, दरवाजा खोलने की जरूरत ही नहीं पड़ी क्योंकि प्रेमी-युगल दीवार में सुराख करके निकल चुके थे। पति नरेंद्र जैन का कहना है कि उन्हें पहले से शक था कि उनकी पत्नी किसी सत्यम चौहान नामक युवक से बात करती हैं, लेकिन यह तो किसी ने नहीं सोचा था कि मोहब्बत के लिए कोई घर की दीवार में सुराख कर अपने छोटे- छोटे बच्चों को छोडक़र भाग जाएंगे।

PunjabKesari

बच्चे बिलख रहे, सास का टूटा हाथ और मोहल्ले की चर्चा

घर में हाहाकार मचा हुआ है। 80 वर्षीय सास का कहना है, जो हुआ सो हुआ, पर बहू को अपने बच्चों का ख्याल करना चाहिए। उनका एक हाथ टूटा हुआ है और ऊपर से तीन बच्चों की जिम्मेदारी। 2 साल की बच्ची रातभर मां-मां चिल्लाती रहती हैं। उसे वापस आ जाना चाहिए।

PunjabKesari

पुलिस तलाश में जुटी

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस दीवार-तोड़ प्रेम कहानी के किरदारों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि नरेंद्र की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News