MP News: स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत... दिन में बिजली बिल पर 20% की छूट, जानिए टाइमिंग

Friday, Aug 29, 2025-02:04 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर से जुड़े घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खपत होने वाली बिजली पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इससे उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट करीब 1.40 रुपए तक की बचत होगी।

इसे भी पढ़ें- भिंड कलेक्टर से BJP विधायक की अभद्रता का मामला, एक्शन लेने की तैयारी में हाईकमान! CM से मिलेगा IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन

वर्तमान में प्रदेश में लगभग 1 करोड़ 20 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनमें से 24 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं। बिजली कंपनी का मानना है कि इस योजना से उपभोक्ता स्मार्ट मीटर अपनाने के लिए प्रेरित होंगे और धीरे-धीरे सभी घरों में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। हालांकि, यह छूट सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगी, जिनके घर में स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं। साथ ही यह राहत केवल सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की खपत पर ही लागू होगी। अन्य समय पर सामान्य दर से ही बिल वसूला जाएगा।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए नेताओं पर लटकी तलवार, दलबदल को लेकर सख्त फैसला लेने की तैयारी में HC

बिजली कंपनी का यह कदम ऐसे समय में आया है, जब प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध जारी है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 20% छूट से उपभोक्ता सकारात्मक रूप से इस व्यवस्था को अपनाने के लिए आगे आएंगे। इसका फायदा लेने वाले उपभोक्ताओं की संख्या आने वाले महीनों में और बढ़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News