बदलेगा भोपाल का नाम! भोजपाल करने को लेकर चर्चा तेज, रामभद्राचार्य की तस्वीर लेकर सड़क पर उतरे लोग
Sunday, Aug 24, 2025-06:36 PM (IST)

भोपाल: राजधानी भोपाल का नाम बदलकर ‘भोजपाल’ करने की मांग को लेकर शनिवार को भोजपाल मित्र परिषद ने प्रदर्शन किया। यह रैली सुबह 10 बजे बैरागढ़ के चंचल चौराहा से शुरू होकर शहर के कई प्रमुख इलाकों से होते हुए प्रभात पेट्रोल पंप चौराहे पर समाप्त हुई।
रैली में शामिल लोग दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर सवार होकर राजा भोजपाल की प्रतिमा, कर्फ्यू वाली माता मंदिर, रोशनपुरा चौराहा, माता मंदिर, चुनाभट्टी, मनीषा मार्केट, वंदे मातरम चौक, बोर्ड ऑफिस और सोनागिरी जैसे इलाकों से गुज़रे। इस दौरान जगह-जगह लोगों को नाम परिवर्तन की मांग के बारे में जागरूक किया गया।
पढ़ें पूरी खबर: CM मोहन का बड़ा ऐलान, लाडली बहनाओं को 1500 नहीं बल्कि मिलेंगे 5000, बस करना होगा ये काम?
शहर की मूल पहचान वापस लाने की अपील
परिषद के अध्यक्ष आशीष पांडे ने कहा कि इस आंदोलन के जरिए वे शहर की मूल पहचान और गौरव को वापस लाने का संदेश देना चाहते हैं। वहीं महासचिव आशीष जनक ने उम्मीद जताई कि सरकार इस मांग पर गंभीरता से विचार करेगी और जल्द ही नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
परिषद का आह्वान
मीडिया प्रभारी डॉ. राजीव जैन ने सभी भोपालवासियों से इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में संतोष ब्रह्मभट्ट, मुकेश अरगड़े, लक्ष्मी शर्मा सहित परिषद के कई सदस्य मौजूद रहे।