14 दिन के अवकाश पर गए पंचायत सचिव, सीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

3/21/2023 4:52:03 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन (MP Panchayat Secretary Organization) की जिला इकाई के अध्यक्ष सुनील तिवारी के नेतृत्व में जिले भर के सचिवों ने जिला पंचायत सीईओ (Zila Panchayat CEO) के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) को ज्ञापन भेजकर, 14 दिन के अर्जित अवकाश पर जाने का ऐलान किया है। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि सचिव के हितों को ध्यान में रखते हुए न्याय संगत मांगों को पूरा कराने सचिव मजबूर होकर यह कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2021 में सचिव की मांगों को लेकर आदेश जारी करने की बात कही गई थी लेकिन 2 साल बीतने के बावजूद मांगे पूरी नहीं हुई हैं। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन द्वारा की जा रही मांगों में सचिवों का विभाग में संविलियन करने, 2018 से एरियर सहित सातवां वेतनमान दिए जाने, छठवें वेतनमान की गणना नियुक्ति दिनांक से किए जाने तथा अनुकंपा नियुक्ति के आदेश पर सरलीकरण कर शत-प्रतिशत नियुक्तियां करने की मांग शामिल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News

Recommended News