आग की लपटों में घिरे MP के जंगल, वन्यप्राणियो की जान खतरे में, वन विभाग की लापरवाही पड़ी भारी!

4/2/2021 8:37:15 PM

बालाघाट (हरीश लिल्हारे): मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वन क्षेत्रों और पहाड़ियों पर आग लगातार बेकाबू होती जा रही है। वन विभाग का अमला और वन समितियां जंगलो में फैलती आग को बुझाने में नाकाम ही साबित हो रहे हैं। पहाड़ियों पर आग की लपटें और दम घोटने वाले धुंए के गुबार आसानी से देखे जा सकते हैं। जंगलो में पिछले एक हफ्ते से बेकाबू होती आग से जंहा वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है, तो वहीं वन्य प्राणी भी जान बचाने को हलाकान है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Katni, Balaghat, forest fire

हमारे संवाददाता हरीश लिल्हारे ने बालाघाट से 15 किलोमीटर दूर धापेवाडा बिट, पंचेरा, समनापुर, आम गांव समेत अन्य गांव के जंगलों और पहाड़ियों पर पंहुच कर ग्राउंड जीरो पर आग से हुई जंगलो की दुर्दशा देखी और पहाड़ों जगलों में आग की लपटों के बीच वन विभाग की पोल खोलती रिपोर्टिंग भी की। जंगलो और पहाड़ों पर बेकाबू होती आग के बाद वन संपदा को बचाने और वन्य प्राणियों के सुरक्षा जैसी अनेक चुनौतियां जिम्मेदारों के सामने है। आग से जगलों को बचाने के अलावा वन विभाग की कार्यप्रणाली पर अब लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News