MPPSC 2024 रिजल्ट: गुना के देवांशू प्रदेश टॉपर बने, प्रहलाद सिंह जाट ने भी रौशन किया नाम
Monday, Sep 15, 2025-10:52 AM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2024 का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है, जिसमें गुना के दो युवाओं ने शानदार सफलता हासिल की है। जिले के देवांशू ने पूरे प्रदेश में टॉप कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया है, जबकि दूसरे छात्र प्रहलाद सिंह जाट का चयन अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के पद पर हुआ है। दोनों ही छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक को दिया। बता दें कि गुना में सीटीआई के पद पर कार्यरत देवांशू ने अपने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। वे मूल रूप से श्योपुर जिले के विजयपुर के रहने वाले हैं।
इससे पहले, 2022 की परीक्षा में उनका चयन वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर हुआ था। देवांशू ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ अपने गुरु को दिया है, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने तैयारी की। उनके पिता रामकेश शिवहरे नेत्र चिकित्सा सहायक हैं और माता पूनम नर्सिंग आफिसर हैं। देवांशू की स्कूली शिक्षा नवोदय स्कूल, रायसेन और कॉलेज की पढ़ाई इंदौर में हुई। दूसरे सफल उम्मीदवार, प्रहलाद सिंह जाट, गुना के पास चोरोल गांव के एक सामान्य परिवार से हैं।
उनके पिता दिलीप सिंह जाट एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं और माता गुड्डी बाई गृहणी हैं। प्रहलाद ने एसएटीआई विदिशा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई की पढ़ाई पूरी करने के बाद निजी क्षेत्र में काम करते हुए सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। वर्तमान में वे पीएचई विभाग में उपयंत्री के पद पर कार्यरत हैं। प्रहलाद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई पुष्पेंद्र सिंह जाट और अपने मार्गदर्शक महेश शिवहरे को दिया है।