MP में नहीं थम रहे भ्रष्टाचार के मामले, रिश्वत लेते बाबू का वीडियो वायरल

Saturday, Feb 09, 2019-05:57 PM (IST)

जबलपुर: प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने पैर इस कदर पसार रहा है कि अच्छी खासी तनख्वाह लेने वाले कर्मचारी अपने काम के प्रति सजग न होकर छोटे-छोटे कार्यों को लिए पैसों की डिमांड करने लगे हैं। वहीं अगर उनके हिसाब से उनकी बात न मानी जाए तो वे जनता को परेशान करने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो जिले के हाई कोर्ट के एडवोकेट जनरल ऑफिस में देखने को मिला। जिसमें बाबू काम के बदले पैसे लेता नजर आ रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, हाई कोर्ट के एडवोकेट जनरल ऑफिस में बाबू पुलिस कर्मियों से डायरी जमा कराने के बदले 20 से 50 रुपए की मांग की जाती है। बाबू की मांग पूरी न करने की सूरत में काम में लेटलतीफी की जाती है। जिससे बाहर से आए पुलिस कर्मचारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मजबूरन उन्हें बाबू की मांग के हिसाब से पैसे देकर डायरी जमा करवानी पड़ती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News