नगर निगम कर्मियों ने कुत्ते की पीट पीटकर की हत्या, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
Friday, Nov 22, 2019-11:21 AM (IST)

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में नगर निगम कर्मियों ने एक बेजुबान कुत्ते को पीट पीटकर मार डाला। उनकी इस करतूत का वीडियो पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था इंदौर को मिला तो पुलिस ने तुरंत सफाई दरोगा नरेंद्र छपरी और उसके साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, शक्ति नगर में रतलाम सफाई दरोगा नरेंद्र छपरी और उसके साथियों ने एक कुत्ते को पत्थरों, लाठियों और डंडो से पीट पीटकर मौत की नींद सुला दिया। बताया जा रहा था कि कुत्ता लोगों को काट रहा था इसलिए नगर निगम कर्मी को गुस्सा आ गया।
इंसानियत की शर्मसार करने वाला यह मामला कभी सामने न आता अगर नगर निगम कर्मियों की क्रूरता का वीडियो वायरल न होता। दरअसल,जब इस कुत्ते को बेरहमी से पीटा जा रहा था तब पास ही खड़े एक शख्स ने इसकी वीडियो बना ली और इसे पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था इंदौर को भेज दिया।
इस संस्था के प्रमुख प्रियांशु जैन ने गुरुवार को बिना देरी किए व्हाट्सएप्प पर ही मामले की शिकायत रतलाम के औद्योगिक थाना पुलिस को की। पुलिस ने सफाई दरोगा नरेंद्र छपरी और उसके साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।