बजरंग दल ने हिंदू लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा मुस्लिम युवक, जमकर की धुनाई, पुलिस को सौंपा
Tuesday, Dec 20, 2022-03:09 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक बार फिर से लव जिहाद का मामला सामने आया है। बजरंग दल को सूचना मिली कि इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के ट्रेजर आईलैंड में एक मुस्लिम युवक जो हिंदू लड़की के साथ अश्लील काम कर रहा है जिस पर बजरंग दल जिला संयोजक मनोज यादव, जितेंद्र जादोन्न, बंटू श्राफ के साथ अन्य बजरंगी बताई गई जगह पर पहुंचे। जहां बजरंगियों ने एक मुस्लिम लव जिहादी मोइन खान निवासी माणिकबाग को हिंदू लड़की के साथ अश्लील कार्य करते रंगे हाथों पकड़ा।
जब मुस्लिम लड़के से बजरंगियों ने उसका नाम पता पूछा तो पहले वह अपना नाम मोनू वर्मा निवासी माणिक बाग होना बता रहा था और लड़की को अपनी फ्रेंड होना बताया जिस पर बजरंगियों ने अपनी शैली में सख्ती से पूछा और उसका id कार्ड मांगा तो घबरा गया और उसने अपना ओरिजनल नाम मोइन खान होना बताया जिस पर उससे यह पूछा कि आपने अपना नाम हमें पहले गलत क्यों बताया तो उसका जवाब था कि इंदौर में बजरंग दल वाले मुस्लिम लव जिहादियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डालते है।
मैं भी डर गया क्योंकि मेरे भी पिछले 5 वर्षों से एक हिंदू लड़की के साथ नाजायज संबंध थे तो उससे बचने के लिए मैंने झूठ बोल दिया जिस पर उससे पूछा कि हिंदू लड़की से तेरे नाजायज संबंध कब से है तो पहले 5 वर्ष तो कभी 3 साल बोलने लगा। लड़की से बजरंगियों ने पूछा कि आपके माता पिता को इस संबंध के बारे में पता है तो उसने मना कर दिया। उसने कहा कि उन्हें नहीं पता है जिस पर बजरंगियों ने आरोपी को पकड़कर उसकी ख़ातिरदारी कर उसे थाना तुकोगंज के सुपुर्द कर दिया है और लड़की के परिजनों को थाने बुलाया है। जिससे आरोपी मोइन खान पर लड़की के साथ बलात्कार और अन्य मामलों में fir दर्ज की जा सके।