हार के बाद छिंदवाड़ा पहुंचे नकुलनाथ, बोले- मेरा बोरिया बिस्तर कहीं नहीं जा रहा

Wednesday, Jun 05, 2024-05:08 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): हार के बाद पहली बार पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे पर पूर्व सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पूर्व सीएम कमलनाथ और पुत्र नकुलनाथ ने कांग्रेस पदधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में कांग्रेस के सातों विधायक मौजूद रहे। बैठक लेते हुए पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि वह छिंदवाड़ा की जनता का आभार जताते हैं और इस हार को भी स्वीकार करते हैं। लेकिन उनका बोरिया बिस्तर कहीं नहीं जा रहा है। वह छिंदवाड़ा में ही रहेंगे और यहां काम करते रहेंगे। फिलहाल उनकी प्राथमिकता दो-तीन महीने में अमरवाड़ा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव है। जिसमें वह कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिए लगातार काम करेंगे।

PunjabKesari

नकुलनाथ ने भावुक हुए कहा छिंदवाड़ा से उनका संबंध पिता की तरह ही 45 साल पुराना है। और यह संबंध इतनी आसानी से नहीं टूटेगा। नकुलनाथ ने साफ कर दिया है कि वह छिंदवाड़ा में ही रहेंगे। हालांकि मतगणना के बाद से ही सोशल मीडिया पर नकुलनाथ के छिंदवाड़ा से चले जाने की बातें चल रही थी जिसे उन्होंने नकार दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News