नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को बधाई देने पहुंचे नरोत्तम मिश्रा

Thursday, Aug 20, 2020-06:35 PM (IST)

भोपाल(प्रतुल पाराशर): गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने नेताप्रतिपक्ष कमलनाथ से सौजन्य भेंट की। बुके भेंट करते हुए गृहमंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर बधाई दी। वे कुछ देर कमलनाथ के साथ रुके और रवाना हो गए। बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गये हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से विधानसभा के प्रमुख सचिव को इस संबंध में बुधवार को पत्र पहुंच गया था। गौरतलब है कि पिछ्ले छह महीने से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली पड़ा था। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इसकी पुष्टि की थी। शर्मा ने कहा कि कमल नाथ को नेता प्रतिपक्ष के बतौर प्रोटोकाल दिये जाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News